देश के सात विश्वविद्यालयों में शुरू होंगे ऑनलाइन कोर्सेस, मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने दी मंजूरी

एजुकेशन डेस्क. मानव संसाधन विकास मंत्रालय की मंजूरी के बाद अब देश में विदेश की तर्ज पर ऑनलाइन कोर्स डिग्री की शुरूआत की जा रही है। खास बात यह है कि इन यूनिवर्सिटी में सेशन 2020 के लिए ही एडमिशन किए जाएंगे। यह सभी सात विश्वविद्यालय यूजीसी रेगुलेशन-2018 के तहत अपने इंस्टिट्यूट में ऑनलाइन कोर्स के लिए आवेदन मांग सकते हैं। इसके लिए संस्थान को एडमिशन और फीस से जुड़ी शर्तों का पालन करना होगा।


बिना प्रैक्टिकल वाले कोर्स होंगे ऑनलाइन
इन सात यूनिवर्सिटी में सिर्फ वहीं कोर्स ऑनलाइन कराए जाएंगे, जिनके विषयों में प्रैक्टिकल एग्जाम नहीं होते है। इसमें लैब बेस्ड सब्जेक्ट जैसे आर्किटेक्चर, मेडिकल,इंजीनियरिंग, डेंटल,फार्मेसी जैसे कोर्स शामिल नहीं होंगे।


एमबीए, बीसीए जैसे कोर्सेस होंगे ऑनलाइन 
सरकार की मंजूरी के बाद अब एमबीए (हॉस्पिटल एडमिस्ट्रेशन), बीबीए, बीसीए, बीए, बीए( मॉस कम्यूनिकेशन्स एण्ड जर्नलिज्म), बीए (ट्यूरिज्म एडमिस्ट्रेशन), एमकॉम, बीकॉम आदि शामिल हैं। साथ ही संस्कृत में डिप्लोमा, हेल्थ केयर मैनेजमेंट सर्टिफिकेट प्रोग्राम,रशियन,अरेबिक में डिप्लोमा आदि को भी शामिल किया जाएगा। 


कंम्प्यूटर बेस्ड होगी परीक्षा
ऑनलाइन कोर्स में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को स्टडी मटेरियल, ऑडियो-विडियो लेक्चर और एक्सपर्ट की सलाह भी दी जाएगी। साथ ही विश्वविद्यालय की तरफ से बनाए गए एग्जाम सेंटर पर इन कोर्सेस की कंम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा (सीबीटी) का आयोजन होगा।